Post Views 101
October 17, 2024
मुख्यमंत्री ने गुजरात मीडिया क्लब GMC के एक करोड़ के पत्रकार कल्याण फंड योजना को लॉन्च किया
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात मीडिया क्लब जीएमसी की ओर से 1 करोड की निधि से बनाए गये पत्रकार कल्याण फंड की घोषणा की। आकस्मिक निधन तथा गंभीर बीमारी के मामले में इस निधि से सीधे आर्थिक मदद दी जा सकेगी।मुख्यमंत्री ने जीएमसी के गरबा समारोह के दौरान पत्रकार कल्याण फंड की योजना को टिकाऊ बताते हुए कहा कि एक करोड की राशि के ब्याज की रकम को सीधे आर्थिक मदद के रूप में धन उपलब्ध कराना एक दीर्घ अवधि तक चलने वाली योजना है। क्लब के अध्यक्ष निर्णय कपूर ने बताया कि आकस्मिक घटना के दौरान पत्रकारों को तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के इरादे से यह फंड बनाया गया है। यह सहायता विपत्ति के समय बडी मददगार साबित होगी। समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीक्षित सौनी, महासचिव संजय पांडे आदि उपस्थित रहे।गरबा उत्सव में चर्चित गरबा गायिका पूर्वा मित्रा शामिल हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही पूर्वा के गरबा को सोशल मीडिया में ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की थी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पूर्वा को सम्मानित किया।
मीडिया क्लब की शरद पूर्णिमा गरबा नाइट बुधवार शाम एक यादगार शाम में बदल गई, जब गायिका पूर्वा मंत्री ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और अपने गरबा गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved