Post Views 61
October 17, 2024
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बनने जा रहे हैं। मौजूदा CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश कानून मंत्रालय को भेज दी है। परंपरा के अनुसार, वर्तमान CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते हैं, जब कानून मंत्रालय उनसे ऐसा करने का आग्रह करता है। CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिसके बाद जस्टिस खन्ना 51वें CJI का पदभार संभालेंगे।
जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर हैं। हालांकि, उनका कार्यकाल केवल 6 महीनों का रहेगा, क्योंकि वे 13 मई 2025 को 64 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस खन्ना ने 65 महत्वपूर्ण फैसले लिखे हैं और लगभग 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं।
उनकी सिफारिश से यह स्पष्ट होता है कि CJI चंद्रचूड़ ने परंपरा का पालन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज का नाम आगे बढ़ाया है। अब कानून मंत्रालय की अंतिम मंजूरी के बाद जस्टिस खन्ना के CJI बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved