Post Views 71
August 9, 2024
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 11 अगस्त रविवार को डीएवी कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित होगा मातृशक्ति मानसून फेस्ट
महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए होने वाले इस मातृशक्ति मानसून फेस्ट में खेलकूद के साथ कई सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम के साथ होगी पुरस्कारों की बौछार
शुक्रवार को दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए 11 अगस्त रविवार को डीएवी कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित होने वाले दक्षिण विधानसभा क्षेत्र भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मातृशक्ति मानसून फेस्ट के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। विधायक अनीता भदेल ने बताया कि 11 अगस्त रविवार को दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मातृशक्ति मानसून फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरा महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित होगा। जिसमें बच्चे, युवतियां और महिलाएं भाग ले सकेंगे इस फेस्ट में एंट्री पूरी तरह निशुल्क रहेगी। वहीं कंपटीशन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन और निर्धारित शुल्क देना आवश्यक होगा। कार्यक्रम के दौरान लहरिया फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही कुर्सी रेस, हाऊजी, गिलास गिराओ सहित अनेक तरह के खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही फेस्ट में मेहंदी स्टॉल, साड़ी स्टॉल, बैग पर्स स्टाल, ज्वेलरी स्टॉल के साथ ही खाने-पीने के सभी व्यंजनों की स्टॉल्स भी लगेगी। इसके अलावा बच्चों और महिलाओं के लिए अनेक तरह के झूले, ऊंट गाड़ी, घोड़ा गाड़ी की व्यवस्था भी की गई है। आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में विजेता रहने वाली महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे ।जिसमें प्रथम पुरस्कार 40 इंच का स्मार्ट टीवी, द्वितीय पुरस्कार सैमसंग वाशिंग मशीन, तृतीय पुरस्कार मिक्सर जूसर, चतुर्थ पुरस्कार ब्लेंडर, पंचम पुरस्कार आयरन सहित 15 लहरिया साड़ी रहेगी। इसके अलावा लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹11000 द्वितीय पुरस्कार 5100 और तृतीय पुरस्कार ₹2100 का रहेगा ।
कार्यक्रम में पार्किंग सहित सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। प्रतिस्पर्धा में विजेताओं का चयन करने के लिए अलग से ज्यूरी बुलाई गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। विधायक भदेल ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सभी महिलाओं को 11 अगस्त को होने वाले मातृशक्ति मानसून फेस्ट में आमंत्रित किया है।
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved