Post Views 791
May 27, 2024
दरग़ाह कमेटी को विधवा पेंशन 7 दिनों में शुरू नही करने पर आंदोलन की दी चेतावनी
अजमेर दरगाह मौरूसी अमला के सदस्य उस्मान खान घड़ियाली ने दरग़ाह कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दरग़ाह कमेटी पर विधवाओं के नाम पर चंदा लेने और उन्हें 8 माह से पेंशन नही देने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में 26 मई को कार्यालय नाज़िम दरग़ाह ख्वाज़ा साहब अजमेर में उन्होंने एक लेटर दिया है। जिसमे साफ साफ लिखा है कि 7 दिवस में अगर दरग़ाह कमेटी ने बेवागान की वर्तमान पेंशन समेत 8 माह की बकाया पेंशन नही दी तो विधवाओं के साथ शहरी नागरिक धरना प्रदर्शन करेंगे।घड़ियाली के अनुसार दरग़ाह कमेटी ज़ायरीन से विधवाओं को पेंशन देने के नाम पर अपील जारी कर पैसा एकत्रित कर रही है। ऐसे में विधवाओं को पेंशन का आदेश नाज़िम कार्यालय से जल्द जारी कर गरीब असहाय बेवागान को राहत दी जानी चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved