Post Views 21
April 20, 2024
पुष्कर तीर्थ नगरी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिये पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की देश मे सरकार जरूरी है ।उन्होंने आज जगतपिता ब्रह्माजी का आशीर्वाद लेकर पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की ।उन्होंने कहा कि भगवान से यही कामना की है कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ता रहे ।
पंडित अंशुमान पाराशर ने पूजा अर्चना करवाई ।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ब्रह्मा जी जगत के पालनहार है इसलिए पीएम मोदी के प्रतिनिधि के रूप में हाजरी लगाकर देश मे फिर से मोदी सरकार बनने की कामना की है ।पहले चरण में कम मतदान पर उन्होंने कहा कि देश की जनता मान चुकी है कि फिर से मोदी ही आएंगे इसलिए मतदान कम हुआ है ।उन्होंने लोगो से मतदान की अपील करते हुए भरोसा जताया कि आने वाले चरणों मे मतदान बढ़ेगा ।उन्होंने कहा कि शादी विवाह की व्यस्तता के चलते भी मतदान कम हुआ है । इस दौरान देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव, मधुसूदन पाराशर ,अशोक पाराशर ,लखन सरवाड़ीया, विकास बाबू पाराशर ,मधुसूदन मैक्स, दरियाव सिंह रावत मदन मस्त सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved