Post Views 11
September 18, 2023
युवती की हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक कुलदीप गहलोत निवासी मंदसौर हाल बारावरदा थाना धमोतर को गिरफ्तार किया है। मामले में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को बारावरदा निवासी भंवरलाल गुर्जर ने थाना धमोतर पर रिपोर्ट दी कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग भांजी बीते रोज दोपहर करीब 2:00 बजे घर पर किसी को बिना बताए कहीं चली गई। रिपोर्ट पर अंपायर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान शनिवार को थाना देवगढ़ सर्कल के खूंटगड गांव के जंगल में एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली। जिसकी पहचान भंवरलाल ने अपनी भांजी के रूप में की।
एसपी कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग युवती की हत्या की घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ रठांजना मुंशी मोहम्मद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से आरोपी कुलदीप गहलोत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के रोज वह युवती को बहला फुसलाकर खूंटगड के जंगल में ले गया। जहां उसने युवती पर शादी का दबाव बनाया। मना करने पर दोनों का झगड़ा हो गया। मृतका ने उसे धमकी दी थी कि वह अपने मामा को कहकर उसका गांव छुड़ा देगी। इस पर गुस्से में आकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसी के दुपट्टे से बांधकर पेड़ पर लटका दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved