Post Views 11
April 1, 2023
पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विजेंदर जयसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज 245 मत लेकर निर्वाचित घोषित किए गए हैं।कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम 384 मत लेकर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अनिल द्विवेदी को चुनाव हराया है पूर्णविराम अनिल द्विवेदी को 325 मत मिले हैं वही संतोष कुमार शर्मा को 85 और नोटा पर सर नमस्ते हेलो हेलो 26 वोट पड़े हैं। वहीं एक मत से चुनाव हारने वाले मांगीलाल पारीक ने मतगणना दोबारा करने की मांग की है। चुनाव अधिकारी सत्य पारीक ने फिलहाल उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved