दुग्ध उत्पादकों को महगाई की मार से राहत देने हेतु अजमेर डेयरी द्वारा 1अप्रैल से दूध के खरीद मूल्य में 65 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के आदेश जारी किये गये है। ज्ञात रहे की पशुपालकों पर चारे एवं पशु आहार की कीमतों में वृद्धि से भारी आर्थिक भार पड़ रहा है। ज्ञात रहे की इससे राहत देने हेतु 1 फरवरी को भी 1 रूपये प्रति लीटर एवम 1 मार्च को भी 1 रुपये प्रति लीटर की खरीद मूल्य में वृद्धि की गई थी। परन्तु महगाई की मार को देखते हुए पशुपालको को राहत देने हेतु 1 अप्रैल से दूध के खरीद मूल्य में पुनः वृद्धि की जा रही है, इस वृद्धि से पशुपालको को अब 825 रूपये प्रति किलो फैट एवं 5 रूपये मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के कुल 9 रू. प्रति फैट की दर से भुगतान किया जायेगा। इससे पशुपालको को औसतन प्रति लीटर दूध की खरीद मूल्य 58.25/ रू. मिलेगी। इससे संघ पर प्रतिदिन 7.50 लाख रूपये का अतिरिक्त वित्तिय भार पड़ेगा एवं प्रति माह लगभग 2.25 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा।
जिले के सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि वह अधिक से अधिक मात्रा में दुग्ध अजमेर डेयरी को देवे।
Post Views 221
March 31, 2023
'अजमेर डेयरी ने बनाया विश्व कीर्तिमान'
अजमेर डेयरी द्वारा जो 65 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है यह अपने आप में विश्व कीर्तिमान यह दर भारत ही नहीं अपितु विश्व में कहीं नहीं दी जा रही है।
" अजमेर डेयरी द्वारा अपने दुग्ध उत्पादको के क्रय मूल्य में 1अप्रैल से 65 पैसे प्रति लीटर के खरीद मूल्य की वृद्धि की घोषणा की है
दुग्ध उत्पादकों को महगाई की मार से राहत देने हेतु अजमेर डेयरी द्वारा 1अप्रैल से दूध के खरीद मूल्य में 65 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के आदेश जारी किये गये है। ज्ञात रहे की पशुपालकों पर चारे एवं पशु आहार की कीमतों में वृद्धि से भारी आर्थिक भार पड़ रहा है। ज्ञात रहे की इससे राहत देने हेतु 1 फरवरी को भी 1 रूपये प्रति लीटर एवम 1 मार्च को भी 1 रुपये प्रति लीटर की खरीद मूल्य में वृद्धि की गई थी। परन्तु महगाई की मार को देखते हुए पशुपालको को राहत देने हेतु 1 अप्रैल से दूध के खरीद मूल्य में पुनः वृद्धि की जा रही है, इस वृद्धि से पशुपालको को अब 825 रूपये प्रति किलो फैट एवं 5 रूपये मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के कुल 9 रू. प्रति फैट की दर से भुगतान किया जायेगा। इससे पशुपालको को औसतन प्रति लीटर दूध की खरीद मूल्य 58.25/ रू. मिलेगी। इससे संघ पर प्रतिदिन 7.50 लाख रूपये का अतिरिक्त वित्तिय भार पड़ेगा एवं प्रति माह लगभग 2.25 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा।
जिले के सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि वह अधिक से अधिक मात्रा में दुग्ध अजमेर डेयरी को देवे।
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved