Post Views 11
January 27, 2023
ईस्ट प्वाइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय मेजर आर एस चौहान की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन द्वारा सात दिवसीय पिनाकल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 26 जनवरी बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।27 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानाचार्य श्री मति विनीता चौहान ने मेजर आर एस चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मीडिया को संबोधित किया और बताया कि 28 जनवरी को बाल मेले का आयोजन होगा। 29 जनवरी को cross-country ,30 जनवरी को प्री प्राइमरी स्पोर्ट्स डे ,31 जनवरी को विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप व सेमिनार और 1 फरवरी को विषय वार प्रदर्शनी के आयोजन के साथ पिनेकल कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। श्रीमती विनीता चौहान ने बताया कि स्वर्गीय मेजर आर एस चौहान के द्वारा 10 विद्यार्थियों के साथ शुरू किया गया ईस्ट पॉइंट स्कूल आज हजारों बच्चों के भविष्य को बनाने का कार्य बखूबी कर रहा है। उनके द्वारा दिया गया डिसिप्लिन का पाठ आज प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाया जाता है। जिससे विद्यार्थी जब स्कूल से पास आउट होता है तो वह अपने जीवन में सही और उचित मुकाम हासिल कर पाता है। विद्यालय में प्रशिक्षित स्टाफ विद्यार्थियों के मनोविकास के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी प्रयत्नशील रहता है। विद्यालय में योग, प्राणायाम, स्पोर्ट्स, म्यूजिक के साथ उच्च पद्धति से अध्ययन कराया जाता है। आज स्कूल से पास आउट अनेक विद्यार्थी अच्छे और उचित मुकाम पर हैं यही स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved