Post Views 361
January 27, 2023
खीमपुरा एवं श्यामगढ ग्राम पंचायत के 200 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत की ली शपथ
सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को आदर्श वाहन चालक का उदाहरण प्रस्तुत कर फिर देना होगा दूसरों को संदेश-डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ एआरटीओ अजमेर
सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ)भारत सरकार की सड़क सुरक्षा एडवोकेसी योजना अन्तर्गत राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी , परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, स्टीलबर्ड एवं पंचायत समिति मसूदा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत खीमपुरा एवं श्यामगढ में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम अलग-अलग ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ जिसमें सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण के उपरांत दोनों ग्रांम पंचायतों के 200 ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में आदर्श वाहन चालक का उदाहरण प्रस्तुत कर दूसरों को सड़क सुरक्षा का संदेश देने का संकल्प कराया ।अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी अजमेर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने सभी ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्वयं एवं अपनों की रक्षा के लिए सरकार की भावना के अनुसार ग्राम पंचायतों को हेलमेट युक्त, रिफ्लेक्टिव युक्त, लाइसेंस युक्त, दुर्घटना मुक्त, दुर्घटना में घायल की मदद करने में सबसे आगे रहने वाली पंचायत बनाने की अपील की ।डॉ. राठौड़ ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओं यथा वाहन से सम्बन्धित जानकारी, सड़क की भाषा, रोड चिन्हों एवं मार्किंग, सड़क पर रंगों का महत्व, सड़क पर ड्राइवर के कर्तव्य एवं प्राथमिक अधिकार, घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन के अधिकार , पुलिस एवं अस्पताल के कर्त्तव्य, मोटर वाहन चालन विनिमय के 40 नियम, अपराध एवं शास्तियाँ आदि की जानकारी रोचक तरीक़े से स्थानीय भाषा बताया डॉ. राठौड ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना , राष्ट्रीय गुड़ सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनों में घायल लोगों को एक घण्टे के गोल्डन ऑवर में प्राथमिक सहायता के साथ अस्पताल पंहुचाकर जान बचायी जा सके,ग्राम पंचायत खीमपुरा में सरपंच श्री लाल सिंह रावत ने तथा ग्राम पंचायत श्यामगढ में सरपंच श्री नेक मोहम्मद ने सभी उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में कार्य करने की शपथ दिलायी ।
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved