For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102259607
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी |  Ajmer Breaking News: सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन |  Ajmer Breaking News: सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद सदर थाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी दिव्यांग ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है ।  | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़:  स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 18 से 22 जनवरी 2023 तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला ‘FITUR-2023’ में राजस्थान पैवेलियन में आरटीडीसी द्वारा शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग को लेकर विशेॆष सत्र आयोजित

Post Views 891

January 20, 2023

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि राजस्थानी आन बान एवं शान के साथ पैलेस ऑन व्हील 1982 से परियों पर दौड़ रही है!शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन  व्हील्स को फिर से चलाना सबसे बड़ी चुनौती थी

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला ‘FITUR-2023’ में  आज पैलेस ऑन व्हील्स पर चर्चा,मैड्रिड में अन्तर्राष्ट्रीय  पर्यटन पर्यटन से जुडे विशेषज्ञों, एजेंसियों से चर्चा, पैलेस ऑन व्हील्स राजस्थान का गौरव - राठौड़  

जयपुर, 20 जनवरी ।  स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 18 से 22 जनवरी 2023 तक आयोजित  अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला ‘FITUR-2023’ में आज राजस्थान पैवेलियन में आरटीडीसी द्वारा चलाई जा रही शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग को लेकर विशेॆष सत्र आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय दूतावास के राजदूत दिनेॆश पटनायक मुख्य अतिथि रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष  धर्मेन्द्र राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सलीम खान एवं उपनिदेशक श्री नवकिशोर बसवाल ने पर्यटकों के सवालों के जवाब दिए !आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि राजस्थानी आन बान एवं शान के साथ पैलेस ऑन व्हील 1982 से परियों पर दौड़ रही है!शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन  व्हील्स को फिर से चलाना सबसे बड़ी चुनौती थी। पूरी दुनियां में 10 इस तरह की लग्जरी ट्रेन है, बाकी 9 ट्रेन अभी तक बन्द पड़ी है। पूरे विश्व में 10 लग्जरी ट्रेनों में 9 नहीं चली अभी तक, पैलेस ऑन व्हील्स का पुनः संचालन हमारे लिए गर्व की बात है।शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स फिर से पटरियों पर दौड़ेगी, यह इंगित करता है कि आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरेगा। शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं।  इस ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है। पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प आदि की दुनिया भर में खास पहचान है।  

प्रथम शाही रेल वर्ष 1982 में प्रारंभ हुई थी। रेलवे द्वारा समय-समय पर रेल की गेज परिवर्तन के फलस्वरूप मीटर गेज से ब्रॉड गेज ट्रेन वर्ष 1991 में दूसरी और 1995 में तीसरी शाही रेल का निर्माण किया गया।  शाही रेलगाड़ी का सात दिवस का दिल्ली व आगरा के अलावा राजस्थान के खूबसूरत शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर तथा भरतपुर का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है।राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के दर्शन कराती इस शाही रेल का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आनंदित करता है। यहां पर पर्यटक अपने आप को राजसी माहौल में पाता है। इसमें आवभगत, स्वादिष्ट व्यंजन और पर्यटन निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सेवा भावना व अतिथि सत्कार को देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved