Post Views 41
July 10, 2022
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटला प्रगति नगर प्रजापति छात्रावास के सामने लक्ष्मी डेयरी बूथ को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर गल्ले में रखे 300 रुपये की नगदी, 12 थैली गोल्ड दूध,10 थैली टोंड दूध, बिस्किट व टोस्ट के पैकिट चुरा लिये और फरार हो गए। डेयरी संचालक भंवर लाल ने बताया कि कि उसने 8 जुलाई को क्रिश्चियन गंज थाने पर लिखित रिपोर्ट दी थी कि उसके डेयरी बूथ के ताले तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन ताले नहीं टूटे। इसके बाद जब 9 जुलाई को सुबह ड्यूटी जाने से पहले वह अपनी डेयरी की तरफ गया तो वहां दुकान के ताले टूटे मिले। इस पर उसने कंट्रोल रूम और क्रिश्चियन गंज थाने को फोन पर सूचना दी। भंवर लाल ने क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने घटनास्थल की मौका तस्दीक कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved