Post Views 11
July 10, 2022
दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को पुलिस द्वारा रविवार को 2 दिन की रिमांड अवधि खत्म के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी सलमान चिश्ती को 1 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। दरगाह थाना पुलिस आरोपी को सेंट्रल जेल लेकर पहुंची तो वहां से आदेश मिला कि आरोपी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इसे हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जाए। जिस पर आरोपी सलमान चिश्ती को हाई सिक्योरिटी जेल भेजा गया है। दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान मोबाइल और मोबाइल में बनाए गए वीडियो व उनको सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल करने के मामले में विशेष पूछताछ की गई। साथ ही साइबर सेल द्वारा उसके मोबाइल से सोशल मीडिया चैनल्स पर मिले हाइड किए हुए वीडियो के बारे में भी पूछताछ की लेकिन चला उसके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। सलमान के मोबाइल से कई विवादित वीडियो बरामद हुए हैं। अग्रिम अनुसंधान जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी जानकारियां भी मिली है जो अभी मीडिया से साझा नहीं की जा सकती, समय आने पर उन्हें सबके सामने बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि दरगाह के मुख्य द्वार पर मुस्लिम समुदाय के मौन जुलूस के दौरान विवादित बयान देने वाले गोहर चिश्ती के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल रही है, तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved