For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116732349
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: गणतंत्र दिवस-2026 को समारोह पूर्वक मनाने के लिए झांकियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को किया गया।  |  Ajmer Breaking News: पीएम किसान उत्सव दिवस ,मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: वंदे मातरम्  @ 150 जिले में 26 जनवरी तक राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला |  Ajmer Breaking News: ​अजमेर में दो दिवसीय अल्फा-2026 अरावली लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य समापन |  Ajmer Breaking News: हजरत बाबा बादामशाह साहेब उवैसिया र.अ. का उर्स दिनांक 22 जनवरी 2026 को उनके शिष्यों एवं भक्तों द्वारा दरगाह बाबा बादामशाह शाही सोमलपुर में श्रद्धा, शालीनता एवं उमंग के साथ मनाया |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम की अतिक्रमण रोधी शाखा द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से नॉन वेंडिंग जोन में लगने वाले फूड कार्ट,ठेले और केबिन हटाने की कार्रवाई, |  Ajmer Breaking News: अजमेर नई कोर्ट के बाहर महिला अधिवक्ता का हुआ एक्सीडेंट, अधिवक्ता लगातार कर रहे हैं स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग |  Ajmer Breaking News: खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में बने मेवाड़ मार्का ब्रांड के देशी घी और नारियल बुरादे के सैंपल लिए ओर खाद्य प्रयोगशाला भेजे। |  Ajmer Breaking News: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओ जाँच की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर सुभाष उद्यान स्थित नेताजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति | 

अजमेर न्यूज़: गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ बलदेव और सुभद्रा निकले नगर भ्रमण को

Post Views 11

July 10, 2022

जगन्नाथ रथ यात्रा का अनेक स्थानों पर शहरवासियों, सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों ने इत्र और पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत

शनिवार शहर शहर में गाजे बाजों के साथ भगवान जगन्नाथ बलदेव और सुभद्रा रथ यात्रा के साथ शहर भ्रमण पर निकले रथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया सड़कों के दोनों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही और भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे ऋषि घाटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा को श्रद्धालु अपने हाथों से खींचते हुए चल रहे थे रथ यात्रा नया बाजार आगरा के चूड़ी बाजार जीपीओ गांधी भवन मदार गेट क्लॉक टावर स्टेशन रोड थाईलैंड मार्केट होते हुए वापस जगदीश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रथ यात्रा का अनेक स्थानों पर शहरवासियों सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों ने इस तरह व पुष्प वर्षा के साथ प्रसाद वितरण कर स्वागत अभिनंदन किया श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की होड़ दिखाई दी। सर वासियों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए मनोकामनाएं मांगी वहीं कई भक्तों भाव विभोर होकर झूमते नाचते रथ यात्रा के साथ चलें। इस दौरान श्रद्धालुओं को अटका प्रसाद का वितरण किया गया। गौरतलब है कि 2 साल कोरोना संक्रमण की वजह से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था लेकिन इस बार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। वैसे हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा नला बाजार दरगाह बाजार होते हुए निकाली जाती है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा दरगाह के सामने से रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से रथ यात्रा के मार्ग को बदला गया और मार्ग छोटा कर दिया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से मुकाबला करने के लिए हथियारबंद जवानों का पुलिस जाब्ता रथयात्रा के आगे और पीछे तैनात रहा। रथ यात्रा में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, महापौर ब्रिजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, मेला संयोजक संजय कंदोई सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved