Post Views 11
July 10, 2022
शनिवार शहर शहर में गाजे बाजों के साथ भगवान जगन्नाथ बलदेव और सुभद्रा रथ यात्रा के साथ शहर भ्रमण पर निकले रथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया सड़कों के दोनों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही और भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे ऋषि घाटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा को श्रद्धालु अपने हाथों से खींचते हुए चल रहे थे रथ यात्रा नया बाजार आगरा के चूड़ी बाजार जीपीओ गांधी भवन मदार गेट क्लॉक टावर स्टेशन रोड थाईलैंड मार्केट होते हुए वापस जगदीश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रथ यात्रा का अनेक स्थानों पर शहरवासियों सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों ने इस तरह व पुष्प वर्षा के साथ प्रसाद वितरण कर स्वागत अभिनंदन किया श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की होड़ दिखाई दी। सर वासियों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए मनोकामनाएं मांगी वहीं कई भक्तों भाव विभोर होकर झूमते नाचते रथ यात्रा के साथ चलें। इस दौरान श्रद्धालुओं को अटका प्रसाद का वितरण किया गया। गौरतलब है कि 2 साल कोरोना संक्रमण की वजह से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था लेकिन इस बार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। वैसे हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा नला बाजार दरगाह बाजार होते हुए निकाली जाती है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा दरगाह के सामने से रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से रथ यात्रा के मार्ग को बदला गया और मार्ग छोटा कर दिया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से मुकाबला करने के लिए हथियारबंद जवानों का पुलिस जाब्ता रथयात्रा के आगे और पीछे तैनात रहा। रथ यात्रा में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, महापौर ब्रिजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, मेला संयोजक संजय कंदोई सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved