For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116732351
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: गणतंत्र दिवस-2026 को समारोह पूर्वक मनाने के लिए झांकियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को किया गया।  |  Ajmer Breaking News: पीएम किसान उत्सव दिवस ,मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: वंदे मातरम्  @ 150 जिले में 26 जनवरी तक राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला |  Ajmer Breaking News: ​अजमेर में दो दिवसीय अल्फा-2026 अरावली लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य समापन |  Ajmer Breaking News: हजरत बाबा बादामशाह साहेब उवैसिया र.अ. का उर्स दिनांक 22 जनवरी 2026 को उनके शिष्यों एवं भक्तों द्वारा दरगाह बाबा बादामशाह शाही सोमलपुर में श्रद्धा, शालीनता एवं उमंग के साथ मनाया |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम की अतिक्रमण रोधी शाखा द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से नॉन वेंडिंग जोन में लगने वाले फूड कार्ट,ठेले और केबिन हटाने की कार्रवाई, |  Ajmer Breaking News: अजमेर नई कोर्ट के बाहर महिला अधिवक्ता का हुआ एक्सीडेंट, अधिवक्ता लगातार कर रहे हैं स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग |  Ajmer Breaking News: खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में बने मेवाड़ मार्का ब्रांड के देशी घी और नारियल बुरादे के सैंपल लिए ओर खाद्य प्रयोगशाला भेजे। |  Ajmer Breaking News: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओ जाँच की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर सुभाष उद्यान स्थित नेताजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति | 

अजमेर न्यूज़: देश प्रदेश व जिले में ईद उल अज़हा का पर्व मनाया गया बड़े ही हर्षोल्लास से

Post Views 71

July 10, 2022

कैसरगंज ईदगाह सहित शहर की तमाम मस्जिदों अदा की गई ईद की नमाज

मुस्लिम समुदाय ने रविवार को ईद उल अजहा का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की मुख्य नमाज शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की इमामत में रविवार सुबह 8:00 बजे केसरगंज स्थित ईदगाह में अदा की गई। इससे पूर्व दरगाह की जामा मस्जिद और शाहजहानी मस्जिद में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने नमाज अदा कर मुल्क व सूबे में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की। केसरगंज ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की, नमाजियों की सफ़े केसर गंज सब्जी मंडी से बाहर मुख्य सड़क तक आ गई। ईदगाह सहित दरगाह की शाहजहानी मस्जिद, संदली मस्जिद, मुए मुबारक कलेक्ट्रेट, क्लॉक टावर मस्जिद, नौसर स्थित ईदगाह, दौराई ईदगाह, चौरसियावास व रातिडांग ईदगाह, मस्जिद घोसियान में भी ईद की नमाज अदा की गई।  बाद नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में कुर्बानी अदा कर पैगंबर हजरत इब्राहिम की सुन्नत अदा करी। ईद उल अजहा के मौके पर रविवार सुबह 4:00 बजे दरगाह का जन्नती दरवाजा भी खोला गया। जिसमें जायरीन आधे दिन जियारत कर सकेंगे। खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि दरगाह में जन्नती दरवाजा साल में 4 बार खुलता है, खिदमत के वक्त जन्नती दरवाजे को बंद कर दिया जाएगा। दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरउद्दीन चिश्ती ने देश प्रदेश और जिले वासियों को ईद की दिली मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि भारत देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है जहां हर मजहब के लोग आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहते हैं। यही भाईचारा हमेशा बना रहे ऐसी ईद के मौके पर दुआ की गई है। वही सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की नगरी अजमेर में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब समस्त राजनीतिक दलों के लोगों ने नमाज अदा कर लौट रहे नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर उनका इस्तकबाल किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नमाजियों का स्वागत कर ईद की दिली मुबारकबाद दी। इस मौके पर पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, शैलेंद्र अग्रवाल, आरिफ हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही ईद उल अजहा के मौके पर अजमेर नगर निगम द्वारा बनाए गए पंडाल में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा ईद उल अजा की ईदगाह में अदा की गई। मुख्य नमाज को मद्देनजर रखते हुए कानून व सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। ड्रोन से पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी गई तो वही ईदगाह के आसपास घरों की छतों पर दूरबीन धारी पुलिस के जवान तैनात रहे। इसी के साथ लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता अजमेर शहर के विभिन्न मस्जिदों के बाहर तैनात किया गया था। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एएसपी प्रियंका रघुवंशी, सीओ नार्थ छवी शर्मा, सीओ साउथ सुनील सियाग सहित जिला पुलिस के तमाम अधिकारी थाना अधिकारी विभिन्न मोर्चों पर मुस्तैद रहे। एसपी चुनाराम जाट ने सभी शहर वासियों को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा की ऐसे ही सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें, सभी आपस में मिलजुल कर रहे हैं और अजमेर शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे ऐसी कामना की जाती है जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये थे। इसी के साथ ईदगाह के बाहर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिदेशक रुपिंदर सिंह, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।  संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और पुलिस महानिदेशक रुपिंदर सिंह ने अमन चैन और भाई चारे के साथ ईद उल अज़हा के मौके पर नमाज़ अदा करने के बाद सभी का शुकराना अदा करते हुए तमाम मुसलमानाने अजमेर को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद दी और दुआ की कि सभी लोग अजमेर की गंगा जमुनी तहजीब को जीवित रखते हुए अमन-चैन और भाई चारे के साथ सभी धर्मो के त्योहारों को मनाएं। मुस्लिम समुदाय ने रविवार को ईद उल अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया। ईद की नमाज अदा कर अकीदतमंदों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। वही लोगों ने घरों में भी इस पर्व की खुशियों को समाज और अन्य लोगों के साथ साझा किया। अल्लाह की राह में कुर्बानी देने के बाद उसका प्रसाद घर आने वाले मेहमानों को खिलाया गया। दुआ की गई कि देश में अमन चैन कायम रहे क्योंकि कई असामाजिक तत्व वर्तमान में माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। ब्यावर रोड संजय नगर स्थित करीम बाबा के घर पर परिजनों ने ईद के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान फरजाना ने कहा कि ईद का पर्व उनके लिए सबसे खास होता है, जिसके लिए तैयारियां काफी समय पहले से की जाती है और इस ईद पर यही संदेश दिया जा रहा है कि सभी लोग मनमुटाव भुलाकर भाईचारे के साथ रहे। वही खानपुरा चिश्ती नगर सहित अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने घरों पर इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया। बच्चे बड़े सभी इस पर्व में शामिल हुए और खुशियां एक दूसरे के साथ बांटी गई।  घरों में बकरों की कुरबानी देकर सुन्नत ए इब्राहीमी अदा की गई।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved