Post Views 11
July 9, 2022
8 जुलाई को अजमेर में असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान एचकेएच स्कूल में बनाए गए परीक्षा सेंटर पर एक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचा जब उसकी आईडी और परीक्षा संबंधी दस्तावेज परीक्षक द्वारा जांचे गए तो वह संदिग्ध लगा। इस पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके आधार कार्ड को जांचा तो उसमें अभ्यार्थी की फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा था। वहीं उसकी तलाशी लेने पर उसके पास कुछ और आधार कार्ड भी बरामद हुए जिस पर आरोपी भीनमाल जालौर निवासी जाला राम जाट पुत्र भैरूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। और उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह जालौर भीनमाल के ही रहने वाले अधिकारिक अभ्यर्थी ठाकराराम के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। इसके लिए उसने 2 लाख रुपये में सौदा तय किया है। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर लिया गया। अनुसंधान अधिकारी एडिशनल एसपी प्रियंका चतुर्वेदी इस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved