Post Views 41
July 7, 2022
अलवर गेट थाना क्षेत्र के गुलाब बाड़ी पुलिया के पास किसी दुर्घटना का शिकार हुए पुलिस जवान को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए दिलीप नामक व्यक्ति ने बताया कि वह पुलिया के पास से गुजर रहा था तभी किसी के करहाने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो देखा एक पुलिस का जवान लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ है। इस पर तत्काल टेम्पो की सहायता से उसे अस्पताल लेकर आया। दुर्घटना कैसे हुई और कहां हुई है इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। घटनास्थल के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली है जिसका नंबर R J01- S J-2560 है। घायल जवान के सिर हाथ और पेट पर गंभीर चोट आई है। जिस किसी को भी घायल देवकरण के बारे में कोई जानकारी हो वह उसके परिजनों को सूचित करें।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved