Post Views 61
July 6, 2022
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता व निलंबित नूपुर शर्मा पर जानलेवा हमला करने के लिए उकसाने के आरोपी दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को देर रात पुलिस ने खादिम मोहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सलमान चिश्ती को आज भारी सुरक्षा के बीच सीओ दरगाह संदीप सारस्वत के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे इंटेरोगेशन कर वीडियो वायरल करने की मंशा सहित अन्य मामलों में पूछताछ करेगी। सलमान चिश्ती ने 2 दिन पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें उसने खुलेआम पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की जान लेने की बात कही है। जिस को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस ने उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल जाल बिछाया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित जिला स्पेशल टीम और कयू आर टी टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दरगाह क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुए देर रात खादिम मोहल्ला स्थित उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर दरगाह सीईओ संदीप सारस्वत, दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह सहित कई थाना अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि दरगाह के खादिम मोहल्ला में रहने वाले सलमान चिश्ती पर विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें दरगाह थाना सहित अन्य थानों में हत्या, मारपीट, जानलेवा हमला, चोरी, वसूली आदि के लगभग 15 मुकदमे दर्ज है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved