Post Views 81
July 6, 2022
अजमेर जटिया पंचायत संस्था के द्वारा पहाड़ गंज गंगा माता मंदिर में भवन विस्तार किया जा रहा है। विस्तृत भवन का निर्माण होगा जिससे समाज को बड़ी धरोहर मिलेगी।बुधवार को इसके निमित भूमि पूजन किया गया। जिसमें समाज व संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए। अध्यक्ष अर्जुनलाल बोहरा ने बताया कि 300 वर्ग गज में पूर्व में बने एक हॉल के साथ ही एक बड़े हॉल का और निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें सकल समाज के द्वारा पूर्ण योगदान दिया जा रहा है। इस हॉल के निर्माण हो जाने से गंगा माता मंदिर पर जटिया पंचायत के इस भवन का विस्तार तो होगा ही साथ ही आगामी पीढ़ी के लिए एक विशाल धरोहर भी निर्मित होगी।भवन निर्माण संयोजक देवीदास जाटोलिया ने कहा कि अजमेर जटिया पंचायत संस्था पहाड़गंज गंगा माता मंदिर तेरा क्वार्टर के पास भवन विस्तार के इस आयोजन में समाज बंधुओं का सहयोग मिल रहा है साथ ही उन्होंने अपील की कि लोग बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान करें जिससे की एक भव्य ऑल का निर्माण कराया जा सके आज इसी निर्माण कार्य का विधिवत नींव खोद कर पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर महामंत्री देवकरण फुलवारी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मणदास जाटोलिया,भवन निर्माण संयोजक देवीदास जाटोलिया,पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद तुनगरिया मुरलीधर मौर्य,जयरामदास जाटोलिया,रमेश दोलिया, बंशीधर बोहरा,मुकेश सबलानिया,मनोज खोरवाल आदि कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved