Post Views 11
July 6, 2022
बुधवार दोपहर दरगाह थाना पुलिस को सूचना मिली की दरगाह बाजार स्थित हैदराबाद गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 16 में ठहरे हुए जायरीन की अचानक मौत हो गई है। जिस पर दरगाह थाने के एएसआई बनवारीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पाया कि कमरा नंबर 16 के बाथरूम में जमशेदपुर निवासी असगर की मृत्यु हो गई है। प्रथम दृष्ट्या आसपास मिले साक्ष्यों को देखकर मौत स्वाभाविक नजर आ रही है। फिर भी परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिससे मौत के कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved