Post Views 11
July 6, 2022
बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े की पेशी के दौरान लड़की के परिजनों और उसके रिश्तेदारों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल सुंदर नगर एचएमटी के पास रहने वाले युगांत पुत्र ओमप्रकाश जाटोलिया ने 4 वर्षों के प्रेम के पश्चात खाईलैंड मार्केट सदर कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाली स्नेहा पुत्री शिशुपाल खटीक के साथ 26 जून को प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद 7 दिन से पति-पत्नी के तौर पर साथ में रहे। जब स्नेहा के घर वालों को इसकी जानकारी लगी तो वह लड़की को अपने साथ यह कह कर ले गए कि तुम्हारी शादी सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार करवा देंगे ताकि दोनों परिवारों की बदनामी ना हो। 8 जून को लड़की के परिजनों ने उसकी स्नेहा के साथ रीति रिवाज के साथ सगाई करा दी लेकिन उसके बाद ससुर शिशुपाल,सास चंदा और साला राहुल आदि ने उसका घर से निकलना बंद कर दिया और उसका लड़के से मिलना जुलना भी भी बंद करा दिया। लड़की के परिजनों ने स्नेहा को घर में बंधक बनाकर रख लिया उसकी फोन से भी बात नहीं होने दी जा रही। लड़की पर टोने-टोटके कर उसे परेशान किया जा रहा है और उसकी दूसरी जगह शादी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष युगांत ने अपनी पत्नी को बंधक बनाने वाले ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस लड़का लड़की दोनों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझाईश की। इस बीच एसपी ऑफिस में लड़की के परिजनों द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला वह अपनी लड़की को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़े हुए थे तो वही लड़की लड़के के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। लड़का लड़की को एएसपी विकास सांगवान के सामने पेश किया गया। वहीं परिजनों को समझाईश के लिए डीएसपी प्रियंका चतुर्वेदी और पुलिस का जाब्ता एसपी कार्यालय पर मौजूद रहा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved