Post Views 81
July 6, 2022
धार्मिक नगरी पुष्कर स्थित मीरा के आराध्य श्री गिरधर गोपाल मंदिर में आज धूमधाम से पाटोत्सव समारोह मनाया गया । मंदिर के पुजारी पंडित नवनीत शास्त्री ने बताया कि पाटोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज प्रातः भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया गया । इस अवसर पर पुष्कर के भजन गायक दिनेश पाराशर , गिरी पाराशर , दीनदयाल पाराशर , सत्यनारायण धाबाई ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्त जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निम्बार्क पीठ द्वारा संचालित इस मंदिर में आज मनाये गए पाटोत्सव के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया, ठाकुर जी का आकर्षक फूलों से फूल बंगला सजाकर,छप्पन भोग समर्पित कर भगवान को भोग लगाया गया, ततपश्चात महाआरती कर श्रद्धालु भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि गुरुदेव श्री को कृष्ण भक्त मीराबाई द्वारा भेंट की गई राधा कृष्ण के विग्रह की मूर्ति का हर वर्ष पाटोत्सव मनाया जा रहा है, यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved