Post Views 11
July 6, 2022
तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को पुष्कर थाने में सीएलजी एंव शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें सीओ ग्रामीण इस्लाम खान ने कहा कि वर्तमान के हालातों को देखते हुए सोशल मीडिया में अगर कोई भी अफवाह फैलाने वाली भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति बिना सोचे समझे अफवाह फैलाने वाली पोस्ट फॉरवर्ड नहीं करें। फॉरवर्ड करने से पहले उस पोस्ट का सत्यापन करें उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के साथ पुलिस किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया में डालता है या अगर अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीआई महावीर शर्मा ने कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया में गलत पोस्ट डालकर अफवाह फैला रहा है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भी सोशल मीडिया में गलत अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन और पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुष्कर में बाहर से आकर किराए पर रहने वाले लोगों का मकान मालिक तीन दिनों के अंदर पुष्कर थाने से फार्म लेकर तुरंत प्रभाव से किरायेदारों का सत्यापन करायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मकान मालिक किराएदारो का सत्यापन नहीं करवाते हैं तो पुलिस उनके भी खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कपड़ा फैक्ट्री में बाहर से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी तथा जहां से भी वह आए उनका संबंधित पुलिस थानों से भी उनकी सूचना ली जाएगी। सीओ इस्लाम खान ने कहा कि सभी आपसी भाईचारा सौहार्द बना कर रहे और मनमुटाव नहीं हो इसलिए आप सभी लोग ऐसे लोगों पर नजर रखें जो सोशल मीडिया के द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाली भड़काऊ पोस्ट कर रहे हो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को देवें। उन्होंने कहा कि पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों का पुलिस को हमेशा सहयोग रहा और आगे भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा।बैठक में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक , भरत कुमार राजगुरु , बाबूलाल महावर , जगदीश कुर्डिया , बांसेली सरपंच ओमप्रकाश पंवार , महेंद्रसिंह रावत , नोशाद अली मेहताब निजाम ठेकेदार , राजेश गहलोत , सत्यनारायण मेघवंशी , भागचन्द दगदी , कप्तानसिंह , अर्जुन पालरिया , उदयसिंह रावत , ओमप्रकाश डोल्या , शंभू चौहान , कालू दायमा , कमल रामावत , राजेश करीठ , रेशु पाराशर , नरेंद्र सिंह राठौड़ , विष्णु शर्मा , आफताब शेख शमसुद्दीन मोहम्मद इकबाल इमामुद्दीन मोहम्मद शरीफ फिरोज खान , गोविंद पाराशर, सहित कई लोग मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved