Post Views 11
July 6, 2022
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और रोकथाम के विरुद्ध समस्त थाना अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिस पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और सीओ नॉर्थ छवी शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांधी स्मृति उद्यान के पास लोहागल रोड से मोहम्मद कासिम पुत्र हमीद खान निवासी अंदर कोट दरगाह बाजार और उसकी पत्नी आलिया बेगम पत्नी मोहम्मद कासिम अंदर कोट दरगाह बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 974 ग्राम अवैध चरस चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 524/ 22 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved