Post Views 11
July 6, 2022
भीम में प्रदर्शनकारी भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी की जान बचाने वाले चिकित्सकों की टीम का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा सम्मान किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों ने अथक प्रयास और परिश्रम से गंभीर रूप से घायल होकर ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल पहुंचे कांस्टेबल संदीप चौधरी की तत्काल बेहतर चिकित्सा प्रदान कर जान बचाने की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यदि समय पर चिकित्सकों की टीम गोल्डन आवर में उनका इलाज नहीं करती तो शायद उनकी जान नहीं बच पाती। लेकिन मेडिकल टीम के डॉक्टर अनिल के शर्मा, डॉक्टर योगेश आसेरी, डॉ अनुराग, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ अनिल सांवरिया, डॉ दिलीप नागरवाल,अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप,डॉ गोगराज गढ़वाल, डॉक्टर अरविंद खरे, डॉ मनीष मीणा, डॉ मधु माहेश्वरी आदि ने मिलकर एक साथ टीम वर्क में उपचार प्रदान कर संदीप चौधरी को मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया। आज वह खतरे से बाहर है और बातचीत भी कर रहा है। संदीप ने भी धरती पर भगवान कहीं जाने वाली सभी डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा सभी चिकित्सकों को माला पहनाकर पेन भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved