Post Views 11
July 6, 2022
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान के बैनर तले पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग को ज्ञापन सौंपा। आई एफ़ डब्ल्यू जे के प्रदेश सचिव मनवीर सिंह चुंडावत और जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि देश में इन दिनों स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को कानून का सहारा लेकर दबाने की कोशिशें की जा रही है। ज़ी मीडिया के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी के जिस तरह से प्रयास हुए उससे समस्त पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त हैं। देश में संविधान का राज है और इसके तहत किसी भी गलती के लिए गिरफ्तारी से पहले कानूनी प्रक्रिया होती है, जिसका पालन किया जाना बेहद जरूरी है। लेकिन रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस ने किसी एक राजनीतिक विचारधारा को संरक्षण देने की नियत से बिना विधिक प्रक्रिया को अपनाए हुए उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की। इससे पहले भी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के एंकर अमीश देवगन और अमन चोपड़ा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। इसलिए महामहिम राष्ट्रपति से मांग है कि सीधा-सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने की कोशिशों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्भीक और स्वतंत्र पत्रकारिता को अपना संरक्षण प्रदान करें।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved