Post Views 11
July 6, 2022
रामगंज थाना अंतर्गत दौराई कंचन नगर निवासी गोविंद की पुत्री पूजा ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूजा ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार अपने मंगेतर सुधीर और उसकी कथित प्रेमिका नेहा को बताया है। पुलिस ने मृतका के छोटे भाई राकेश नवल की रिपोर्ट पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सुधीर और उसकी मंगेतर नेहा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जांच अधिकारी देवाराम ने बताया कि पूजा की डेढ़ साल पहले खानपुरा निवासी सुधीर पुत्र बंशीलाल नोगिया के साथ सगाई हुई थी। सगाई के बाद सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन कुछ दिन पहले ही सुधीर के साथ सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही नेहा नामक युवती ने उसका विरोध किया और उसमें लिखा कि सुधीर मेरा पति है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ और पूजा के परिजनों ने सगाई को तोड़ डाला। जिसके बाद अवसाद में आई पूजा ने आत्महत्या कर ली। परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 315/ 2022 आईपीसी की धारा 306 में दर्ज कर सब इंस्पेक्टर देवाराम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved