Post Views 41
July 5, 2022
राजस्थानी मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक एंव इंडिया इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल गोवा बेस्ट एक्टर एंड डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित मंजूर अली कुरेशी अजमेर शरीफ दरग़ाह पहुंचे। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में हाजिरी दी और अकीदत के फूल पेश किए कुरैशी परिवार को दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद मुनव्वर पहलवान ने हाज़री करवाई और दरबार की दस्तारबन्दी बंदी कर तबर्रुख भेंट किया। दरग़ाह ज़ियारत के बाद कुरैशी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि उनकी एक नई फिल्म "तू ही प्यार मेरा" ईद उल ज़ुहा के बाद रिलीज़ की जाएगी जिसकी क़ामयाबी की दुआ लेकर ख्वाज़ा साहब की दरग़ाह आये है। फ़िल्म "तू ही प्यार मेरा" राजस्थानी और भोजपुरी भाषा में रिलीज की जाएगी। जो एक्शन,ड्रामा,कॉमेडी और भरपूर पारिवारिक फिल्म है। फ़िल्म निर्माता होने के साथ साथ कुरैशी ने खुद इस फ़िल्म में भी अभिनय किया है। खास बात ये है कि मंजूर अली राजस्थानी फिल्म दुनिया के लिए बहुत संघर्ष कर रहे है और राजस्थानी फिल्मों के ज़रिए बेस्ट एक्टर एंड डायरेक्टर के अवॉर्ड भी हासिल कर रहे है। इसके अलावा भोजपुरी,हिंदी फिल्में भी निर्माण कर रहे है। कुरैशी के बेटे साहिल अली कुरैशी भी फ़िल्म अभिनेता है। यही वजह है कि राजस्थानी संस्कृति और उसके उत्थान के लिए सीएम अशोक गहलोत ने कुरैशी को भरपूर सहयोग करने का वादा भी किया है। कुरैशी की एक साथ तीन फिल्मों ने राजस्थान की बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड भी हासिल किया है। जिसमे "म्हारो गोविंद,सांवरिया सेठ,म्हारो राम रहीम शामिल है। इसी तरह आगामी ईद उल अज़हा के बाद कुरैशी दो फिल्मों की रिलीज़ करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved