Post Views 11
July 5, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पंचमहल लोकसभा क्षैत्र के विधासभा चुनाव प्रभारी अजय शर्मा स्वामी ने पंचमहल की हालोल विधानसभा में 5 बार विधायक रहे व 2 बार मंत्री रहें उदय सिंह बारिया एवं कांग्रेस पदाधिकारियो के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में बैठक लेकर संगठन के हालातो के जायजा लिया। हालोल विधासभा के प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए बैठक में कांग्रेसजनो से वार्ता की व आगामी चुनाव को लेकर आपसी विचार विमर्श किया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ की सशक्त टीम बनाकर गुजरात में पंचमहल की 7 विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस को विजय दिाने का प्रयास करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved