Post Views 11
July 5, 2022
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या एवं भीम में हुई गिरफ्तारियों के विरोध में रावत सेना ने सोमवार को ब्यावर की ब्रह्मानंद बगीची में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। यहां से कार्यकर्ता सेना प्रमुख महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भीम के प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे। इससे पहले पुलिस ने रावत सेना प्रमुख को बगीची पहुंचकर हिरासत में ले लिया। इसे लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नाराजगी जताई। पुलिस पर हिरासत में प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। हनुमान चालीसा पाठ के बाद सेना के पदाधिकारी उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां ज्ञापन में बताया कि भीम कस्बे में पुलिस ने मानव अधिकारों का हनन करते हुए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेने के बाद उनका सिर मुंडवाकर भरे बाजार में घुमाया। इस घटना के विरोध में सोमवार को सांसद दिया कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन होना था। रावत सेना संस्थापक महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता भी भीम जाने के लिए एकत्रित हुए, मगर पुलिस ने सेना प्रमुख को जबरन हिरासत में ले लिया। सेना प्रवक्ता हरी सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आम जनता की आवाज को दबाने के लिए अपनी शक्तियों का दुरूपयोग किया है जो घोर निंदनीय है। आम जनता की आवाज को लोकतंत्र में विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होने के बावजूद भी पुलिस ने अवैध तरीके से कानूनी कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का प्रयास किया है। इस मौके पर रावत सेना के अनैक कार्यकर्ता मौजुद थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved