Post Views 11
July 5, 2022
सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। रूक-रूक कर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आसमान में बादल छाए रहने से धूप का असर कम रहा। ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत प्रदान की। शहरी क्षेत्र में दिनभर मौसम करवट बदलता रहा। जहां सुबह से दोपहर तक तेज धूप रही। इसके बाद दोपहर में काली घटाएं छा गईं और मौसम सुहावना हो गया। बूंदाबांदी भी हुई। तेज हवाओं के कारण बारिश स्थिर नहीं होने से तेज बारिश नहीं आई। शाम को फिर धूप निकल गई। आसमान में बादल और सूर्य के बीच आंख मिचौली का दौर पूरे दिन जारी रहा। बाजार में लोग छाते का सहारा लिए भी दिखाई दिए। बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक बनी और काली घटाएं छाने से अच्छी बारिश की उम्मीद बनी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved