Post Views 11
July 4, 2022
सोमवार शाम सर्व समाज द्वारा बजरंगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उदयपुर में 28 जून को आतंकियों द्वारा गला रेतकर कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिससे पूरा प्रदेश और देश स्तब्ध और गुस्से में आ गया था। हर जगह धरने प्रदर्शन, बंद, शांति मार्च जैसे आयोजन शुरू हो गए। हत्यारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेशी के दौरान आक्रोशित भीड़ द्वारा उन पर हमले भी हुए। ऐसे में सब तरफ से एक ही मांग इर आवाज उठ रही है कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, ताकि कोई दूसरा ऐसा करने से पहले 10 बार सोचे। सर्व समाज द्वारा आज इसी मांग को लेकर बजरंग चौराहा स्थित विजय स्मारक पर स्वर्गीय कन्हैया लाल साहू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर पार्षद कुंदन वैष्णव और सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा व स्वर्गीय कन्हैया लाल की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved