Post Views 11
July 4, 2022
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बार एसोसिएशन पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने सोमवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के दौरान अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह चौहान को गला काटने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व अधिवक्ता को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। बार अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि अधिवक्ता चौहान द्वारा वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट पर कमेंट करने के दौरान आरोपी सोहेल सैयद नामक व्यक्ति द्वारा अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को गला काटने की धमकी दी गई है जो कि गंभीर विषय है। ऐसे में अधिवक्ता को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और सोशल मीडिया पर सरेआम धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा बार एसोसिएशन आंदोलन को मजबूर होगी। अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कल सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर डाली गई किसी पोस्ट को लेकर कई लोगों के बीच चैटिंग चल रही थी, इस दरमियान उनके द्वारा चैटिंग में किसी का गला काटना जायज नहीं है ऐसा लिखने पर सोहेल सैयद नामक व्यक्ति ने उनका भी गला काटने की धमकी दे डाली। जिस पर आज बार एसोसिएशन के साथ पुलिस से सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की गई है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved