Post Views 11
July 4, 2022
वार्ड 80 के आशापुरा नगर में गायत्री परिवार ने करवाये गर्भोत्सव संस्कार
आशापुरा नगर के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी 12 गर्भवती महिलाओं का करवाया गर्भोत्सव संस्कार
गर्भावस्था मे ही संस्कारित एवं प्रतिभाशाली संतान के निर्माण के उद्धेश्य से शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी, कार्यक्रम के तहत गायत्री शक्ति पीठ तोपदड़ा द्वारा अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्भोत्सव संस्कार करवाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वार्ड 80 के आशापुरा नगर के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी 12 गर्भवती महिलाओं का गर्भोत्सव संस्कार करवाया गया। इस अवसर पर पार्षद धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा किये जा रहे इस अनूठे प्रयास से निश्चित ही भावी पीढ़ी सुसंस्कारित एवं सभ्य होगी, जो आज के समय की पहली आवश्यकता है। जिला समन्वयक रामनिवास वैष्णव ने बताया कि शिशु पाने से पहले माता उसके तन और मन का इस संस्कार द्वारा उच्च कोटि का चरित्र निर्माण कर सकती है। गायत्री परिवार की संयोजक छाया गर्ग ,राजेश कंवर एवं विजय गर्ग द्वारा गर्भावस्था के दौरान किये जाने वाले योग , प्राणायाम एवं आहार विहार का प्रशिक्षण दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved