Post Views 11
July 4, 2022
रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो का पदस्थापना समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सादे समारोह में रोटरी डिस्टिक 3053 के प्रांत पाल रोटेरियन राजेश चूरा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के क्लब ट्रेनर जगदीश वच्छानी ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए मनोनीत कार्यकारणी को प्रांतपाल रोटेरियन राजेश चुरा ने विधिवत रूप से शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि रोटेरियन नरेश भाटिया को अध्यक्ष रोटेरियन मुरली वाधवानी को सचिव एवं रोटेरियन दीपक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। रोटरी क्लब अध्यक्ष नरेश भाटिया ने बताया कि समारोह में 5 नए सदस्यों को क्लब से जोड़ा गया। सभी नए सदस्यों को प्रांत पाल रोटेरियन राजेश चुरा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत पाल रोटेरियन राजेश चुरा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि हमारे डिस्ट्रिक्ट की पूरी कोशिश रहेगी कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा दिए गए सेवा प्रकल्पो को डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों में प्राथमिकता से आयोजित किया जाए। उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि डिस्ट्रिक्ट में नए क्लब्स का गठन एवं सदस्यता वृद्धि की जाए। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रांत पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूर्व अध्यक्ष मीना भाटिया ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया एवं गत वर्ष किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन जगदीश वच्छानी व रोटेरियन डॉक्टर रूपा गोयल ने किया। अंत में सचिव रोटेरियन मुरली वाधवानी ने आभार व्यक्त किया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved