Post Views 11
July 3, 2022
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार एवं गायत्री शक्ति पीठ तोपदड़ा के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवम उपासना कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को चन्द्रवरदाई नगर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में 61 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। विश्व शांति एवं परिवार की समृद्धि हेतु यज्ञ में 35 जोड़ों सहित कुल 108 परिवार जनों ने भाग लेकर समस्त देव शक्तियों को आहुतियां समर्पित की। गायत्री परिवार के संयोजक वी के शर्मा एवं छाया गर्ग द्वारा विभिन्न परिजनों एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं को शांति कुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित सूक्ष्म यज्ञ पद्धति का प्रशिक्षण भी दिया ताकि कम समय एवं कम खर्च में आज की आवश्यकता के हिसाब से यज्ञ सम्पन्न कर अधिकाधिक लाभ प्राप्त करते हुए ऋषि परम्परा को पुनर्जागृत किया जा सके। इस दौरान गायत्री शक्ति पीठ तोपदड़ा के सहायक मुख्य ट्रस्टी डॉ भवानी सिंह , सत्यनारायण कुमावत , प्रेमलता शर्मा, मेघना शर्मा एवं राजेश कंवर सहित अनेक परिवार जन उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved