Post Views 11
July 3, 2022
सकल हिंदू समाज के आह्वान पर रविवार सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक अजमेर बंद रहा। इस दौरान अजमेर के लगभग सभी बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लगे रहे। वही कुछ थड़ी ठेलेवाले व सड़कों पर बैठकर धंधा रोजगार करने वाले लोगों को विधायक वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में निकले पार्षदों के दल ने हाथ जोड़कर बंद में समर्थन देने की अपील की। जिसके बाद उन्होंने अपने अपने व्यापार को बंद कर दिया। अजमेर का हृदय स्थल मदार गेट, नया बाजार, खाईलैंड मार्केट, केसरगंज, दरगाह बाजार, धान मंडी, आगरा गेट, स्टेशन रोड, कवंडसपुरा, पुरानी मंडी, आदि बाजारों यंहा तक की गली मोहल्लों में भी दुकानें बंद रही। इस दौरान दरगाह बाजार में ड्रोन से भी हालातों पर नजर रखी गई। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी जगह दोपहर 12:00 बजे तक का बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इसके बाद बाजार खुलने लगे। बंद के दौरान शहर का दौरे पर निकले विधायक वासुदेव देवनानी, पार्षद रमेश सोनी, पार्षद सुभाष जाटव, हरीश गिदवानी, राजू साहू आदि ने बंद के उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए धर्म की आड़ में एक निर्दोष की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वही बंद के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में पुलिस दल ने शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जेएलएन अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत राजसमंद भीम के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी से भी मिलकर उसके हालात जाने और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बंद के बाद सकल हिंदू समाज के द्वारा जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उदयपुर हत्याकांड के मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने की मांग की गई। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र बंसल और अजमेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि उदयपुर में निर्दोष निहत्थे व्यापारी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में स्वैच्छिक और सांकेतिक बंद के माध्यम से हत्यारों को शीघ्र फांसी और हत्या में लिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करवा कर उकसाने वालों पर कार्रवाई की जाए, साथ ही अजमेर में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए व आतंकी गतिविधियों की गहनता से जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ऐसी मांग की गई।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved