Post Views 11
July 3, 2022
उपखंड अधिकारी राहुल जैन और एएसपी सुमित मेहरड़ा ने शहर के मसूदा रोड स्थित एक शराब विक्रेता के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शराब विक्रेता ने अपनी दुकान के पास ही में एक खाली पडे भूखंड पर टीनशेड लगाकर वहां पर पीने वालों के लिए अच्छी-खासी व्यवस्था कर रखी थी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग टीनशेड के नीचे बैठकर आराम से शराब का सेवन कर रहे थे। यहां की व्यवस्था को देखने के बाद दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब की दुकान को बंद करवाया और मौके पर पुलिस तथा नगर परिषद की अतक्रिमण शाखा के दस्ते को बुलाया। मौके पर पुलिस और दस्ते के कर्मचारियों को पहुंचने के बाद वहां दुकान पर बैठकर शराब पीने वाले करीब करीब 15 लोगों को पकडक़र सिटी थाने भिजवाया। साथ ही टीनशेड के नीचे रखी कुर्सियों सहित अन्य सामान नगर परिषद की टीम ने जब्त कर नगर परिषद भिजवाया कार्रवाई के दौरान आसपास में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ शराबी तो पहले से ही वहां से भाग छूटे। लेकिन इसकी जानकारी एएसपी मेहरड़ा को लगी तो वे स्वयं टीनशेड के नीचे पहुंच गए तथा गेट पर उपखंड अधिकारी स्वयं खड़े हो गए। जिसके कारण शराबियों को भागने में कामयाबी नहीं मिली। कार्रवाई के बाद दोनों अधिकारियों ने आबकारी विभाग को इसकी जानकारी देते हुए संबधित शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved