Post Views 641
July 3, 2022
शिविर के दौरान राजेश्वर विश्नोई ने विद्यालय प्रबंधक व स्टॉफगण को बिल्डिंग नेशन थ्रु एजुकेशन अभियान के तहत कोविड महामारी के कारण स्कूल से ड्रापआउट बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों से समन्वय करने व पुन: उनके दाखिले के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। महावीर सिंह चारण ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, मोटर वाहन अधिनियम, महिला सशक्तिकरण के बारें में विस्तृत जानकारी दी। न्यायिक मजिस्टेऊट श्रीमती नीतू ने उपस्थितजन को नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत पात्रा व्यक्तियों को उनकी ओर से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी देकर बाल विवाह के दुष्परिणाम से अवगत करवाया। पैरा लीगल वालंटियर संजयसिंह ने उपस्थिजन को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्था प्रधान रमेशचन्द मारोठिया, विद्यालय स्टॉफ श्रीमती नर्बदा गहलोत, मोना राजपूत, कविता साहू, मोनिका जादम आदि उपस्थित रहे। शिविर में अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर सिंह चारण व राजेश्वर विश्नोई तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नीतू, श्रीमती ऋतु चंदानी एवं श्रीमती शैली परवाल उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved