Post Views 61
July 2, 2022
मानसून के दौरान जर्जर इमारतों, दीवारों व पेड़ों के गिरने का सिलसिला चलता है, इस बीच कल आई मानसून की जोरदार बारिश के बाद शनिवार सुबह से चल रही रिमझिम के बीच तोपदड़ा इलाके में लगभग 90 से 100 साल पुराना एक नीम का पेड़ अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया। गनीमत रही कि सुबह के वक्त यंहा आवागमन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर व एक मंदिर की दीवार सहित विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई और इलाके की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। सूचना पर नगर निगम के दल ने पहुंचकर पेड़ को काटकर रास्ता सुगम बनाने का अभियान शुरू कर दिया तो वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछली बार इसमें डीओ ऑफिस से पहले ऐसे ही एक पेड़ दिन के वक्त धराशाई हुआ था जिसके नीचे दो कारें चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पेड़ की चपेट में भी लोग आते लेकिन आज रिमझिम बारिश के समय सुबह का वक्त होने की वजह से कोई भी यंहा मौजूद नहीं था अन्यथा यहां सब्जी का ठेला भी लगता है कारें भी खड़ी रहती हैं और लोग भी जमा रहते हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved