Post Views 11
July 2, 2022
अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य वर्षों से कछुआ गति से चलता हुआ हालांकि अपने मंजिल की ओर पहुंचने को है लेकिन इससे पूर्व मानसून के आगमन के साथ एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य आमजन व शहरवासियों के लिए परेशानी और मुसीबत का सबब बन गया है एलिवेटेड रोड की आगरा गेट की ओर उतरने वाली भुजा के लिए सोनी जी की नसिया के सामने खोजी गई एक तरफा सड़क हादसे का निमंत्रण दे रही है अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता सहित व्यापारियों ने बताया कि या कभी भी सड़क और नसिया का हिस्सा घटने की घटना हो सकती है क्योंकि भुजा उतारने के लिए खोदी गई सड़क में पानी भर गया और सड़क धंसने भी लग गई है उन्होंने कहा कि इस विषय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है अगर यही हाल रहा तो कल जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें अवगत करवाया जाएगा ऐसा ना हो कार्यवाही में देर हो जाए और हादसा उससे पहले हो जाए।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved