Post Views 11
July 2, 2022
अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को होने जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र डीओ आईटी हॉल में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारियों से परीक्षा के आयोजन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी में रीट परीक्षा के सफल और पारदर्शिता के साथ आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अजमेर जिला मुख्यालय पर 76 परीक्षा केंद्रों पर 27000 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 10000 अभ्यर्थी प्रदेश के बाहर से भी आएंगे। इनके सुरक्षित आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई तो वही प्रश्न पत्रों के ट्रेजरी से सुरक्षित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने और कलेक्शन करने के बारे में भी दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर इस बार कोई भी प्राइवेट स्टाफ नहीं रहेगा सभी केंद्रों पर सरकारी स्टाफ की ही ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा का आयोजन सुरक्षित व पूरी पारदर्शिता से हो इसे लेकर हर परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के सुरक्षित व सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई है। परीक्षा की गरिमा व शुचिता बनाये रखने के लिए राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर ही परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के निर्देशानुसार अभ्यर्थीयों को सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर जिला मुख्यालय पर ही केन्द्र आवंटित किये जाएंगे। अतिरिक्त अभ्यर्थीयों को निकटवर्ती संभाग मुख्यालय भरतपुर को छोडकर केन्द्र रेन्डमाईजेशन प्रक्रिया से आवँटित किये जायेंगे। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थीयों का सभाग मुख्यालय पर होगा तदानुसार ही इनके परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बस स्टैण्ड ओर रेलवे स्टेशन पर लगाया जायेगा। कुल परिवहन की अंतिम सूचना 10 जुलाई पूर्व राज्य स्तर पर एवं सम्बन्धित जिला कलक्टर, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, रेल्वे एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को आयोजन हेतु उपलब्ध करा दी जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, आईजी रूपिंदर सिंह, जिला कलेक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, सीएमएचओ डॉ केके सोनी सहित चिकित्सा, शिक्षा, रोडवेज, रेलवे, सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved