Post Views 11
July 2, 2022
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का 14 मई को द्वितीय पारी में लीक हुआ पेपर दोबारा से आयोजित
अजमेर में 20 परीक्षा केंद्रों पर करीब 12000 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, भारी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित हुई परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का 14 मई 2022 को द्वितीय पारी का पेपर लीक हो गया था। शनिवार को इस परीक्षा को दोबारा से प्रदेश भर में आयोजित किया गया। अजमेर जिले में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के इस पेपर को दोबारा कराने के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिन पर करीब 12000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। शनिवार सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों को सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक प्रवेश दिया गया। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वे खुद और एडिशनल एसपी, सीईओ, थानाधिकारी सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं। वही सब इंस्पेक्टर ओर इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस अधिकारी हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद भी अभ्यर्थियों को वापस अपने घरों पर लौटने में कोई परेशानी ना हो इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया कि 150 प्रश्न का प्रश्न पत्र था जो ज्यादा कठिन भी नहीं था तो ज्यादातर सरल नहीं था, उन्हें उम्मीद है कि 75% पर कट ऑफ लिस्ट जारी होगी और उनका सिलेक्शन हो जाएगा। गौरतलब है कि 13 से 16 मई तक 8 पारी में प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था इसमें 14 मई की परीक्षा के दौरान द्वितीय पारी का प्रश्न पत्र जयपुर के एक सेंटर से लीक होने के बाद पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने दूसरे दिन दूसरी पारी की इस परीक्षा को रद्द कर दिया था।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved