Post Views 51
July 2, 2022
ब्यावर शहर में सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर स्वेच्छिक प्रतिष्ठान बंद रख कर उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया। शहर के चांगगेट पर सकल हिन्दू समाज ने संतो की अगुवाई में सभा की। यहां मृतक कन्हैया लाल के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिये जाने की मांग की गई। विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से मृतक कन्हैया लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। किसी को भी रैली निकलने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं बंद के दौरान शहर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। बाजार में सभी दुकानें बंद रही। हालाकि बंद के कारण कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आए। आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया ताकि किसी को भी परेशानी का सामना नही करना पड़े। सकल हिन्दू समाज चांगगेट पर एकत्रित होकर कीर्तन करने लगे। संतो के सानिध्य में जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय था। मगर प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए जुलूस की इजाजत नहीं दी। उपखंड अधिकारी राहुल जैन स्वयं ज्ञापन लेने पहुंच गए और सभी से यही जुलूस खत्म करने का आग्रह कर कार्यक्रम को समाप्त करवा दिया ताकि किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना न हो। शहर बंद के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर दिनभर प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीएम व पुलिस की गाड़ियां पूरे शहर में गश्त करती रही और भीड़ को एकत्रित होने नहीं दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved