Post Views 11
July 1, 2022
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की प्रबन्धन समिति दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर का वर्ष 2022-23 का बजट शुक्रवार को पेश किया गया। चेयरमैन सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी की अध्यक्षता में सम्पन्न बजट बैठक में आमदनी के साथ खर्च को समानान्तर रखते हुए जायरीन की सुविधाओं और स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। चेयरमैन रिज़्वी ने बजट को जायरीन एवं दरगाह कर्मचारीयों के हित का बजट बताया। वहीं नायब सदर मुनव्वर खान में कहा हमारा प्रयास रहेगा की अधूरें कार्याे को पूर्ण किया जाए। बैठक में सदस्य सपात खान, सैयद बाबर अशरफ, जावेद पारेख एवं नाज़िम शादान जैब खान मौजूद रहे। सदर शाहिद रिज़्वी ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा की अगले एक साल में दरगाह शरीफ़ के दरवाज़ों का जिर्णाेद्धार करते हुए उनको चौड़ा किया जाए। इसके साथ ही जायरीन को हर मुमकीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर नव निर्वाचित सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी एवं नायब सदर मुनव्वर खान का दरगाह कमेटी सदस्यों सहित नाज़िम शादान जैब खान और नाज़िम कार्यालय कर्मचारीयों ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved