Post Views 21
July 1, 2022
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शुक्रवार को राष्टीय डॉक्टर्स डे एवं सीए डे वैशालीनगर स्थित वीर उद्यान में मनाया गया। पूर्व प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर 11 डॉक्टर्स को माला दुपट्टा पहना कर प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ अंजू गुप्ता, डॉ शशि मित्तल, डॉ रितु बछावत, डॉ भरत छबलानी, डॉ अशोक मित्तल, डॉ चरणसिंह जिलोवा, डॉ मोहम्मद रोशन, डॉ गोविंद सिंह कोटियार, डॉ सत्येंद्र भार्गव, डॉ एस एन मंत्री , डॉ प्रकाश डी नारवानी शामिल हुए। इसी तरह राष्ट्रीय सीए डे पर 5 चार्टेड अकॉउंटेंट का सम्मान किया गया। जिनमें सीए अजय सोमानी, सीए राकेश सेठी, सीए यश डानी, सीए अभिनव कांकाणी शामिल हुए। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, दौलतराम, सुनील जैन, दीपक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे । अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष लायन मोहन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन मंजू सोमानी ने किया ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved