Post Views 11
July 1, 2022
उदयपुर में हुई हृदय विदारक घटना के बाद जंहा पूरे राजस्थान में धारा 144 और नेटबंदी लागू की गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा मिले निर्देशों पर रेलवे सुरक्षा बल ने भी स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा की कमान संभाल ली है। आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के मुताबिक अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और प्लेटफार्म पर आने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। यात्रियों से समझाइश की जा रही है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। सुरक्षित होकर यात्रा करें, किसी से भी खाने-पीने का कोई सामान ना लें, कोई भी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री 139 से सहायता मांगी जा सकती है। वहीं रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों के साथ ड्यूटी दे रहे हैं ड्यूटी ऑफिसर अमृत लाल मीणा ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी स्टेशन और ट्रेनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। राउंड द क्लॉक ड्यूटी दी जा रही है। यात्रियों से समझाइश भी की जा रही है की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, कोई भी भ्रांति होने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान या अधिकारी से बात करें। जरूरत पड़ने पर 139 हेल्प नंबर पर कॉल कर हेल्प ले।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved