Post Views 11
July 1, 2022
पुष्कर रोड पर ऋषि घाटी श्मशान स्थल से लेकर आना सागर पुलिस चौकी तक हाल ही में बनाई गई नई पेवर सड़क को खोदने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण का दल जेसीबी लेकर पहुंचा और काफी सड़क को खोद भी दिया। इस बीच क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए एडीए के दल को घेर लिया और काम रोकने को कहा। इस पर एडीए के एईएन राजेंद्र कुड़ी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की लेकिन लोग इस बात पर अड़ गए कि आखिर क्या वजह है कि 10 दिन पहले बनाई गई पेवर सड़क को खोदा जा रहा है। इस पर राजेंद्र कुड़ी ने बताया कि पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां पेवर सड़क की जगह सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही दोनों और नालियों का निर्माण भी होगा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना था कि यह बात पहले क्यों नहीं सोची गई। स्मार्ट सिटी के पैसों को यूं ही बर्बाद किया जा रहा है। दरअसल यह स्मार्ट सिटी का नहीं आम लोगों का पैसा है। महीनों सड़क खुदी रहने के बाद अभी 10 दिन पहले ही पेवर सड़क का निर्माण किया गया और आज जेसीबी मशीन से इसे वापस खोदा जा रहा है, तो विभागों के बीच दूरदर्शिता और सामंजस्य क्यों नहीं? भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार आम जनता के पैसे को बर्बाद कर रही है। ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को अभी 10 दिन भी नहीं हुए एडीए आकर इसे फिर से खोद रहा है। पहले ही महीनों तक यहां के व्यापारी और क्षेत्रवासी खुदी हुई सड़क,धूल मिट्टी ओर ट्रैफिक जाम के चलते परेशानी भुगत चुके हैं। अब फिर से नई परेशानी पैदा की जा रही है। क्षेत्रवासी चेतन प्रकाश मित्तल ने बताया कि पहले ही कछुआ चाल से इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया गया आप जब सड़क बन गई है तो 10 दिनों में ही इसे फिर से खोदा जा रहा है आम जनता के टैक्स के पैसे को स्मार्ट सिटी के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है एक ठेकेदार का टेंडर पूरा हुआ दूसरा ठेकेदार काम करने आएगा वह भी चुना लगाएगा ऐसे ही यह प्रक्रिया चलती रहेगी आम जनता अपने आपको परेशान और ठगा हुआ महसूस करती रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि यहां सीसी रोड बनाना चाहते हैं तो पहले सड़क के दोनों और सही ढलान और माप लेकर नालियां बनाई जाए उसके बाद सीसी सड़क का निर्माण हो। मानसून सिर पर है ऐसे में सड़क को खोदकर छोड़ दिया जाएगा और फिर महीनों तक स्थानीय लोग, शहरवासी और व्यापारी परेशान होते रहेंगे। हालांकि क्षेत्रवासियों और व्यापारियों के विरोध के चलते एईएन राजेंद्र कुड़ी ने लोगों को आश्वस्त कर फिलहाल काम रोक दिया है। उन्होंने कहा कि पहले नालियों का निर्माण कराया जाएगा उसके बाद ही सीसी सड़क बनाई जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved