Post Views 11
July 1, 2022
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के विभिन्न उत्पादों के निर्माण, भण्डारण एवं उपयोग पर प्रतिबंध लागू हो गया है।
लेकिन बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प अभी तक मौजूद नहीं है। ऐसे में डिस्पोजल का व्यापार करने वाले व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों ने मिलकर नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार ओर निगम महापौर बृजलता हाड़ा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा उनके सामने रखकर समाधान की की है।
डिस्पोजल एसोसिएशन के अमृत कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई सिंगल यूज प्लास्टिक की इस योजना से उन्हें कोई गुरेज नहीं है, सभी व्यापारी पर्यावरण संरक्षण के लिए इसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं लेकिन उनके सामने इसका विकल्प भी रखा जाए ताकि वे उस हिसाब से अपने माल का स्टॉक कर उपभोक्ता को उपलब्ध करा सकें।
जुलाई माह में शादियों का सीजन है ऐसे में यदि उन्हें कुछ समय और दे दिया जाए तो ज्यादा ठीक रहेगा। आनन-फानन में बिना कोई विकल्प के सरकार द्वारा उठाया गया कदम व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी पैदा करने वाला है।
अमृत कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ पेपर के डिस्पोजल भी अजमेर में प्रतिबंधित किए गए हैं जो कि पूरे भारत में सिर्फ अजमेर में ही लागू है। ऐसे में उन्होंने महापौर और आयुक्त से मांग की है कि इस बेन पर पुनर्विचार कर व्यापारियों को शिथिलता प्रदान की जाए।
नगर निगम की सहायक अभियंता बबीता सिंह ने बताया कि आज से एकल प्लास्टिक यानि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू हो गया है। ऐसे में कोई भी इसका उपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा यदि ग्राहक भी इसका इस्तेमाल करता है तो उससे भी जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, एडीए, रसद विभाग, वन विभाग, जिला प्रशासन सहित अन्य आठ विभागों को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा सब्जी मंडियों में क्लॉथ वेंडिंग मशीनें लगाना भी प्रारंभ कर दिया गया है। आगरा गेट सब्जी मंडी में जिले की पहली क्लॉथ वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिसमें 5 रुपये का सिक्का डालने पर 2 कपड़े के थैले मिलेंगे जिसमें 10 - 10 किलो वजन भरा जा सकेगा। इन मशीनों को महिला सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा। पहले चरण में इस तरह की आठ मशीनें लगाई जाएंगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved