For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115785474
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स के मौके पर ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल और राजस्थान क़ाज़ी कौंसिल सोसाइटी की जानिब से उलेमा-ए-इकराम ने अजमेर शरीफ दरगाह में अकीदत की चादर पेश की। |  Ajmer Breaking News: द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह साईं बाबा मंदिर परिसर में संपन्न  |  Ajmer Breaking News: अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के 814 वें उर्स के पूर् सुकून संपन्न हो जाने पर जिला पुलिस इंतजामिया ने राहत की सांस ली । |  Ajmer Breaking News: साल 2025 बुधवार रात 12:00 बजे विदा हो जाएगा तो वही नया साल 2026 प्रवेश करेगा, 31 दिसंबर को शाम 6:00 से पूरे शहर भर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नाकाबंदी लगाई जा रही है |  Ajmer Breaking News: नए साल से पहले अजमेर पुलिस अलर्ट, क्लॉक टावर से निकला पैदल मार्च |  Ajmer Breaking News: अजमेर में रविवार रात एनएसयूआई संगठन द्वारा अरावली बचाओ अभियान के अंतर्गत मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया गया।  |  Ajmer Breaking News: अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए आशियाना पंछी पर्यावरण एवं जीव संरक्षण संस्था द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: रोड़वेज बस स्टैंड के सामने ढाबे पर 27 दिसंबर की रात हुए झगड़े के मामले में अब वकीलों की ओर से भी सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है। |  Ajmer Breaking News: मांगलियावास थाना अंतर्गत रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है। |  Ajmer Breaking News: मुख्यमंत्री जन आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित आवेदकों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग | 

अजमेर न्यूज़: जिला परिषद की साधारण सभा और आयोजन समिति की बैठक

Post Views 11

June 30, 2022

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

जिला परिषद की साधारण सभा और आयोजन समिति की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में आयोजित की गई।

जहां साधारण सभा में  मुख्य रूप से पानी का मुद्दा छाया रहा। जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत रुपए जमा कराने के बाद भी कनेक्शन नहीं हो रहे, गांव में पानी नहीं है। वार्ड 24 और वार्ड 9 के जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि उनके आसपास के सभी गांव में पानी की समस्या है। जिससे जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन लंबे समय बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
 जिस पर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदारी पूरी करें और जिला परिषद के सदस्यों की सुनवाई कर उन्हें समस्या से निजात दिलाने का काम करें।
एक मामले में तो जेईएन खंडेलवाल के बर्ताव को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने जिला प्रमुख के समक्ष नाराजगी भी जताई।  जिस पर जिला प्रमुख ने लताड़ लगाते हुए कहा कि एक अधिकारी को यह शोभा नहीं देता क्यों जनप्रतिनिधि की बात का जवाब ना दे। इसके साथ ही साधारण सभा में चिकित्सा, शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग से जुड़े कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रमुख ने अधिकारियों को एक बार फिर इमानदारी से कार्य करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें तभी गांव में विकास होगा और जिला परिषद का नाम भी रोशन होगा। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया और जिला परिषद सदस्यों सहित पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले पांचों विभागों के अधिकारी और नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे जो कि आयोजन समिति के सदस्य हैं। आयोजन समिति की बैठक में भी कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रमुख ने कहा कि सभी जिला परिषद के सदस्य प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाएं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा अपना सेवा काल पूरे करने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए।  जिनका विदाई समारोह रीट कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा और समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने उन्हें भावभीनी विदाई दी,उन्हें माला,साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिला परिषद के तमाम अधिकारी और सदस्यों ने भी मुरारी लाल वर्मा का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया।  इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि वर्मा का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी के साथ कार्य किया और सभी जिला परिषद के सदस्य और अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर जिला परिषद के विकास कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। वहीं समाजसेवी पलाड़ा ने कहा कि जिस तरह के अधिकारी की भूमिका वर्मा ने निभाई वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्मा ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया इस मौके पर उन्होंने वर्मा की दीर्घायु की कामना की। अंत में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भावुक होते हुए उनके द्वारा जिला परिषद में गुजारे अपने कार्यकाल की स्मृतियां साझा करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा और अधीनस्थ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved