Post Views 11
June 30, 2022
जिला परिषद की साधारण सभा और आयोजन समिति की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में आयोजित की गई।
जहां साधारण सभा में मुख्य रूप से पानी का मुद्दा छाया रहा। जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत रुपए जमा कराने के बाद भी कनेक्शन नहीं हो रहे, गांव में पानी नहीं है। वार्ड 24 और वार्ड 9 के जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि उनके आसपास के सभी गांव में पानी की समस्या है। जिससे जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन लंबे समय बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जिस पर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदारी पूरी करें और जिला परिषद के सदस्यों की सुनवाई कर उन्हें समस्या से निजात दिलाने का काम करें।
एक मामले में तो जेईएन खंडेलवाल के बर्ताव को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने जिला प्रमुख के समक्ष नाराजगी भी जताई। जिस पर जिला प्रमुख ने लताड़ लगाते हुए कहा कि एक अधिकारी को यह शोभा नहीं देता क्यों जनप्रतिनिधि की बात का जवाब ना दे। इसके साथ ही साधारण सभा में चिकित्सा, शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग से जुड़े कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रमुख ने अधिकारियों को एक बार फिर इमानदारी से कार्य करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें तभी गांव में विकास होगा और जिला परिषद का नाम भी रोशन होगा। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया और जिला परिषद सदस्यों सहित पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले पांचों विभागों के अधिकारी और नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे जो कि आयोजन समिति के सदस्य हैं। आयोजन समिति की बैठक में भी कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रमुख ने कहा कि सभी जिला परिषद के सदस्य प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाएं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा अपना सेवा काल पूरे करने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। जिनका विदाई समारोह रीट कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा और समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने उन्हें भावभीनी विदाई दी,उन्हें माला,साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिला परिषद के तमाम अधिकारी और सदस्यों ने भी मुरारी लाल वर्मा का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि वर्मा का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी के साथ कार्य किया और सभी जिला परिषद के सदस्य और अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर जिला परिषद के विकास कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। वहीं समाजसेवी पलाड़ा ने कहा कि जिस तरह के अधिकारी की भूमिका वर्मा ने निभाई वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्मा ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया इस मौके पर उन्होंने वर्मा की दीर्घायु की कामना की। अंत में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भावुक होते हुए उनके द्वारा जिला परिषद में गुजारे अपने कार्यकाल की स्मृतियां साझा करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा और अधीनस्थ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved